लोहार समाज के लोगों ने लोहार विकास मंच के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार सुबह रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम किया। इस दौरान नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस को रोककर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के चलते ट्रेन लगभग 15 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों ने एक्ट 48/2006 को तत्काल रद्द करने और "दूलोहारा" शब्द को बदलकर "लोहार" लिखे जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो आंदोलन और भी उग्र होगा।
इस आंदोलन का नेतृत्व श्री राज किशोर शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार लोहार समाज की मांगों को अनदेखा कर रही है, जो सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सरकार ने इस मुद्दे पर ठोस कदम नहीं उठाए, तो आने वाले दिनों में देशभर में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान लोहार समाज के पुरुष, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उन्होंने भारत सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
लोहार समाज के लोगों ने स्पष्ट किया कि अगर सरकार जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं करती, तो वे और भी बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे और सरकार को झुकने पर मजबूर कर देंगे।